*राशन कार्ड की चीज़ की काला बाजारी करना*
⭕ आज का सवाल नं. ११७५ ⭕
राशन कार्ड से मिली हुई चीज़ गल्ला/अनाज, शक्कर, गेस का बॉटल वगैरह काला बाजारी में ज्यादा दाम में बेच सकते है..?
🔵 जवाब 🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
राशन कार्ड के जरिये खरीदकर आदमी मालिक हो जाता है, मालिक को अपनी चीज़ बेचने का हक है. जिस किंमत पर चाहे बेचे, लेकिन इसका लिहाज ज़रूरी है के अगर येह खीलाफे कानून है तो इज्जत और माल का खतरा है (उस पर केस चले और बदनामी हो जुर्माना, जमानत देनी पड़े) नफे के खातिर इज्जत और माल को खतरे में डालना अक्लमंदी नहीँ. (लिहाजा ऐसा करने से बचना चाहिये)
📗 फतावा महमुदीया डाभेल १६/१५९
و الله اعلم بالصواب
📝 *मुफ्ती इमरान इस्माईल मेमन, हनफी, चीस्ती*
🕌 उस्तादे दारुल ऊलूम, रामपूरा, सूरत, गुजरात, भारत.
📲💻
www.aajkasawal.page.tl
Subscribe Our Channel
Www.youtube.com/bayanatpost
No comments:
Post a Comment