नई सफ लगाना*
⭕ आज का सवाल नं. ११७८ ⭕
नमाज की अगली सफ भर जाए नई सफ कहां से लगानी चाहिए और उस सफ बनाने का क्या तरीका है..?
🔵 जवाब 🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
नई सफ इमाम की लाइन में दरमियान से बनायी जाए दरमियान में जो खड़ा उसकी दायीं - राइट जानिब दूसरा आदमी खड़ा रहे, फ़िर बायें - लेफ्ट जानिब तीसरा आदमी खड़ा रहे फ़िर वापसी इसी तरतीब से दायीं बायीं जानिब एक एक आदमी तरतीब से इजाफा होता रहे. हर बाद में आनेवाला दरमियान से देखे के किस तरफ़ आदमी कम है..? जिस तरफ़ कम हो उस तरफ़ खड़ा हो जाए.
📗 उम्दतूल फीक्ह से माखूज
و الله اعلم بالصواب
📝 *मुफ्ती इमरान इस्माईल मेमन, हनफी, चीस्ती*
🕌 उस्तादे दारुल ऊलूम, रामपूरा, सूरत, गुजरात, भारत.
No comments:
Post a Comment