🏠 *किसीके नाम पर मकान खरीदना*
⭕ आज का सवाल नं. ११७५ ⭕
बड़ा बेटा बाप के साथ तिजारत में साथ देता है और बाप कोई मकान खरीदे और उसका दस्तावेज बड़े बेटे के नाम पर बनाये और बाप का इंतिकाल हो जाये तो वो मकान किसका शुमार होगा, उस मकान में से दूसरे भाई बहेनो को हिस्सा मिलेगा..?
🔵 जवाब 🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
बाप ने मकान खरीदा था इसलिए असल खरीदनेवाला तो बाप है, बेटे के नाम पर किसी मस्लीहत से सिर्फ दस्तावेज बना देने से बेटा मालिक नहीँ होगा, जबतक उसको हीबा/बख्शीश करके उसको मालीक ना बनाये.
लिहाजा बाप के इंतिकाल के बाद दूसरे भाई बहेनो को भी उसमें से हिस्सा मिलेगा.
📗 महमूदूल फतावा १६/२७
و الله اعلم بالصواب
📝 *मुफ्ती इमरान इस्माईल मेमन, हनफी, चीस्ती*
🕌 उस्तादे दारुल ऊलूम, रामपूरा, सूरत, गुजरात, भारत.
📲www.aajkasawal.page.tl
No comments:
Post a Comment