*महर की मिक़्दार*
⭕आज का सवाल नंबर ११८७⭕
महर कम से कम कितना देना ज़रूरी है और ज़ियादह से ज़ियादह कितना और बेहतर महर कितना है ?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
महर की कम से कम मिक़्दार ३१ ग्राम चांदी की निकाह के दिन की क़ीमत है और ज़ियादा महर देने की कोई हद मुताईयान नहीं है, बहोत ज़ियादह महर देना अच्छा नहीं है, और बेहतर महर महरे फातिमी १ किलो ५३१ ग्राम चांदी की निकाह के दिन की क़ीमत है.
(हमारे गुजरात में शादी में जहां शरीअत ने नहीं बताया वहाँ खूब खर्च किया जाता है लेकिन शरीअत ने बेहतर महर महरे फातिमी बताया वह अक्सर लोग देने तैयार नहीं)
📗दरसी बहिश्ती ज़ेवर साफा ३५५ से माखूज़
و الله اعلم بالصواب
✏मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
http://www.aajkasawal.page.tl
No comments:
Post a Comment