*बाद में आनेवाला सना कब पढ़े*
⭕ आज क सवाल नं. ११७९ ⭕
फर्ज नमाज शुरू हो चुकी हो तो बाद में आनेवाला शख्स और मस्बूक (जिसकी रकात छूट गई हो) सना कब पढ़े..?
🔵 जवाब 🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
जहरी (जोर से पढ़ी जाने वाली नमाज) में इमाम ने जबतक किरात शुरू ना की हो तबतक पढ़ सकते है, अगर इमाम किरात शुरू कर चुका है तो सना पढ़ना जायज नहीँ, खामोशी से किरात सुनना चाहिए.
अगर आहिस्ता पढ़ी जानेवाली नमाज है तो बाद में आनेवाला अंदाजा लगाये के इमाम ने किरात शुरू ना की होगी तो सना पढ़ सकते है और गालिब गुमान है के इमाम ने किरात शुरू करदी होगी तो सना ना पढ़े.
यही हुक्म मस्बूक का है, अलबत्ता मस्बूक ने अगर इमाम के पीछे सना ना पढ़ी हो तो छूटी हुई रकात जब अदा करने खड़ा हो तो उस वक़्त किरात से पहेले सना पढ़ लेना बेहतर है, अगर सना ना भी पढ़ी तो नमाज सहीह हो जाएगी.
📗 उम्दतूल फिक्ह जिल्द १ से माखूज.
و الله اعلم بالصواب
📝 *मुफ्ती इमरान इस्माईल मेमन, हनफी, चीस्ती*
🕌 उस्तादे दारुल ऊलूम, रामपूरा, सूरत, गुजरात, भारत.
📲💻
www.aajkasawal.page.tl
No comments:
Post a Comment