*ग़ुस्ल के बाद वुजू*
⭕ आज का सवाल नं.११८७ ⭕
ग़ुस्ल मेँ जो वुजू करते है वोही वुजू नमाज के लिये भी चलेगा..? नंगे होकर वुजू करने से या वुजू के बाद सतर खोलने से वुजू मकरूह होगा..?
🔵 जवाब 🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
ग़ुस्ल के वक़्त किया हुआ वुजू नमाज के लिये भी काफी है, बशर्ते वुजू के बाद कोई ऐसी चीज पेश ना आयी हो जिससे वुजू टूट जाता है, इसमेँ सतर खुला हुआ होने से कुछ फर्क वाकेअ नहीँ होता.
📗 फतावा उस्मानिया १/३४८
📕 अग्लतुल अवाम, सफा ४५
و الله اعلم بالصواب
📝 *मुफ्ती इमरान इस्माईल मेमन, हनफी, चीस्ती*
🕌 उस्तादे दारुल ऊलूम, रामपूरा, सूरत, गुजरात, भारत.
📲💻
www.aajkasawal.page.tl
No comments:
Post a Comment