*दो रकात छूट जाए तो उसे अदा करने में सूरह मिलाना*
⭕ आज का सवाल नं. ११७७ ⭕
अगर इमाम के पीछे दो रकात छूट जाए और नमाज ख़त्म होने के बाद बाकी की दो रकात पूरी करेंगे तो उसमें सूरह फातिहा के बाद सूरह भी मिलाएंगे या नहीँ..? मैं मिलाता था तो किसीने कहा के इस तरह नमाज उल्टी हो जाती है, तो कैसे पढ़नी चाहिए..?
🔵 जवाब 🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
छूटी हुई दोनो रकात में सूरह फातिहा के बाद कोई दूसरी सूरह मिलाना वाजिब और ज़रूरी है, नमाज उल्टी नहीँ होगी बल्की मुकम्मल होगी क्युँकि पूछी हुई सूरत में आपकी के पीछे शुरू की वोही दो रकात छूटी है जिसमें इमाम सूरह मिलाता है, लिहाजा जैसी छूटी वैसी ही पड़ी जाए, जो छूटा है उसे ही पहेली कवर करना अकल के बिल्कुल मुताबिक है, छूटी हुई दोनो रकात में सिर्फ सूरह फातिहा पढ़ने से चारो रकात सिर्फ सूरह फातिहा वाली बन जाएगी और सूरह मिलाने का वाजिब छूट जाएगा और नमाज सहीह नहीँ होगी. मसलन देर से पहोंचने की सूरत में जो सबक/लेसन लिखने या पढ़ने का छूट गया है उसे शुरू से पूरा ही लिखना या पढ़ना पड़ेगा, चाहे बुक के सफे उलट्ने पड़े.
📗 बहीश्ती समर, जिल्द १ से माखुज.
و الله اعلم بالصواب
📝 *मुफ्ती इमरान इस्माईल मेमन, हनफी, चीस्ती*
🕌 उस्तादे दारुल ऊलूम, रामपूरा, सूरत, गुजरात, भारत.
📲💻
www.aajkasawal.page.tl
No comments:
Post a Comment