Sunday, October 2, 2016

नव रात्रि में गरबा खेलने का क्या हुक्म है

⭕आज का सवाल न.799⭕
नव रात्रि में गरबा खेलने का क्या हुक्म है

🔵Jawab🔵

नवरात्रि के गरबे एक त्योहार नवरात्रि गरबे के नाम से जाना जाता हे

जिसमे एक मूर्ति के बूत की तस्वीर के सामने गरबे खेले जाते हे और अफ़सोस की अब इस शिर्क और हराम काम में मुसलमान भी शौख और अय्याशी की खातिर हिस्सा लेते हे

जबके काफिरो के त्योहार और उसके खेल कूद से मुसलमान को क्या लेना देना?

( अल्लाह की पनाह ) 

👉🏽 कई सारे मुसलमान ये कहते हे की अब पास या कार्ड या दावत मिली थी तो गए थे specially थोड़ी ना गए थे ?

मआजल्लाह और तो और इसमें ख़ास कर नौजवान मुब्तेला हे और हमारी बहेंने भी अपनी काफिर सहेलियों के साथ जाकर वहाँ काफिर लडको से friendship जैसे नाजायज़ और जीना जैसे कबिरह गुनाह में पड़ती हे और लड़के भी जीनाह जेसी वबाल मे पड़ते हे और इसके आदि बन जाते हैं

ए कौम के गैरतमंद माँ और बाप और वालियो अपनी नस्लों को इस वबाल से रोको वरना आप भी इनके साथ अजाब में शरीक होंगे  जबकि यही मुसलमान को मॉअज्जिन के जरिये रोजाना पांच वक़्त दावत दी जाती हे तब तो ये जवाब नहीं मिलता हे

इल्लामाशाअल्लाह 
(अफ़सोस) हे

 👉🏽 गरबे में जाना और देखना और खेलना नाजाइज ओ हराम हे और कुफ्र अंजाम अमल हे और शिर्क की तरफ पड़ने का जरिया हे 

👉🏽 जो लोग गरबे खेलने अब तक जाते थे या जाते हे या जानेकी उम्मीद रखते हे वो अल्लाह की बारगाह में सच्चे दिल से तौबा करे वरना एसा न हो की इसकी वजह से ईमान से भी हाथ धो बेठो 

👉🏽 अगर बगैर तौबा किये इस अमल पर ही मौत आगई तो अल्लाह के सामने क्या जवाब दोगे ?

👉🏽 और गरबे के खेल कूद से सिवाए दिल की सख्ती और कालक और गुमराही और शीर्क के अलावा कुछ हासिल भी नहीं होगा और कब्र और आखेरत में अजाब तो बर्दास्त के बाहर का होगा 

👉🏽 अल्लाह पाक हमारे मुस्लिम नौजवानों को गरबे देखने और खेल ने और इस में शिरकत से बचने की तौफीक दे 

👉🏽 इस अमल से कुछ सूरतों  में तो तजदीदे ईमान ( फीर से कलमा पढना होगा ) तजदीदे बैत ( फीर से मुरीद होना होगा अपने पीर से ) तजदीदे निकाह (अपनी बीवी से निकाह दोहराना होगा) बताओ इस गरबे के बेहूदा अमल से जिसकी वजह से अल्लाह और उसके रसूल को नाराज करके किसको राजी करना चाहते हो ?

📝 तस्दीक़ इमरान इस्माइल मेमन सूरत

📱💻
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.islam.group

No comments:

Post a Comment

AETIKAF KE MAKRUHAAT

*AETIKAF KE MAKRUHAAT* ⭕AAJ KA SAWAL NO.2101⭕ Aetikaaf kin cheezon se makrooh hota hai?  🔵JAWAB🔵 Aetikaf niche dee hui baton se makrooh ho...