*तेल (हेयर-ऑइल) लगाने का सुन्नत तरीका*
⭕आज का सवाल नंबर १५५५⭕
तल (हेयर-ऑइल) लगाने का सुन्नत तरीका क्या है?
🔵जवाब🔵
حامد و مصلیا و مسلما
हज़रात आइशा रदी. फरमाती हैं के हुज़ुर ﷺ जब तेल लगाते तो पहले बाएं (लेफ्ट) हथेली में लेते फिर भवों से शुरुआत फ़रमाते, फिर पल्कों पर, फिर सर पर लगाते।
📗कंज़ुल उम्माल ७/२३४ हदीस १८२९९
शरहे ए शीर'अतुल इस्लाम किताब सफा २५६ पर है के पलकों के बाद मूंछ दाढ़ी और फिर सर पर लगाते।
📘सुनन व आदाब सफा ६७
दाढ़ी मुबारक में तेल लगाते तो दाढ़ी के उस हिस्से से शुरु फ़रमाते जो गरद्न से मिला हुवा है, सर में तेल लगाते तो पेशानी मुबारक के रुख से शुरू फ़रमाते।
📗खसाइले नबवी व नबवी लयलो नहार सफा ४१५
इशक़ ए नबवी के दावे करने वालों से पुछो तेल लगाने का सुनत तरीका क्या है ?
و الله اعلم بالصواب
🌙🗓 *इस्लामी तारीख़*
१३ रबीउल अव्वल १४४० हिजरी
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
🌍 http://www.aajkasawal.in
🌍 http://aajkasawal.page.tl
🌐Twitter:
https://goo.gl/szhij4
🌐Google+:
https://goo.gl/Hp6Z4k
🌐YouTube:
https://goo.gl/1HSJkq
🌐Telegram channel :
Https://t.me/AajKaSawalJawab
No comments:
Post a Comment