*इत्र (अत्तर) लगाने का सुन्नत तरीका*
⭕आज का सवाल नंबर १५५१⭕
इत्र लगाने का सुन्नत तरीका क्या है?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
इत्र (अत्तर) का लगाने का सुन्नत तरीका यह है के इत्र लेकर उसे हथेली में रगड़े-मसले, फिर उसे दाढ़ी और कपडों में लगाए।
📗 सुननो आदाब सफा ५९
📘बा हवाला मजमूआ ज़वाईद् तीबी बदल वुज़ू जिल्द १, सफा २२, हदीस नंबर१२३३
दायें (सीधे, राइट) हाथ से इत्र लेकर बाएं (उल्टे, लेफ्ट) हाथ की हथेली पर डाले, उसके बाद दोनों हथेली को मल ले, और दायें (सीधी, राइट) तरफ से लगाना शुरू करे, हदीस में दायें तरफ से हर अच्छे काम की शुरूआत करना साबित है।
و الله اعلم بالصواب
🌙🗓 *इस्लामी तारीख़*
०९ रबीउल अव्वल १४४० हिजरी
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
🌍 http://www.aajkasawal.in
🌍 http://aajkasawal.page.tl
🌐Twitter:
https://goo.gl/szhij4
🌐Google+:
https://goo.gl/Hp6Z4k
🌐YouTube:
https://goo.gl/1HSJkq
🌐Telegram channel :
Https://t.me/AajKaSawalJawab
No comments:
Post a Comment