🕘 *दी हुई मुद्दत से जल्दी वसूल करने पर डिस्काउंट / कम पैसा लेना / लेस करना..*
⭕आज का सवाल नंबर १५४३⭕
मेरा एक आदमी के पास माल का पैसा ₹10,000 बाकी है, लेकिन उसको माल मैने एक महिने की मुद्दत तय करके भेजा था, मुझे पैसो की जरूरत है तो मैं उसे 5% कम/डिस्काउंट कर देने की लालच, इस शर्त पर देना की अपना पेमेन्ट मुझे 15 दिन मे दे दे, तो यह जल्दी वसुल करके 5% कमी कर सकता हूं ?
और खरीदार के लिए यह कम/डिस्काउंट का पैसा जाइज है ??
🔵 जवाब 🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
मझकुरा सुरत में 15 दिन जल्द पेमेन्ट वसुल करने के लिए मुद्दत बदले मे कम/डिस्काउंट वसुल करना सुद/व्याज की सूरत है, लिहाज़ा हराम है.
📗 कुदूरी सफा 134, बाबुल सुलही से मुसतफद.
📙 अहसनुल फतावा 7/180
आपकी दरखास्त पर कम/डिस्काउंट देने की शर्त के बगैर जल्दी दे दे तो आप खुद ही अपनी ख़ुशी से पैसा जितना कम करना चाहो कर सकते हो लेकिन जल्दी देने की पेहले से शर्त लगाना फिर जल्दी वसुल होने पर टाइम के बदले पैसे कम करना जाईज नही. खरीदार के लिए यह ज्यादा का फायदा सूद/व्याज हैं.
📘 किताबुल फतावा 5/217
و الله اعلم بالصواب
🌙🗓 *इस्लामी तारीख़*
०३ रबीउल अव्वल १४४० हिजरी
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
🌍 http://www.aajkasawal.in
🌍 http://aajkasawal.page.tl
🌐Twitter:
https://goo.gl/szhij4
🌐Google+:
https://goo.gl/Hp6Z4k
🌐YouTube:
https://goo.gl/1HSJkq
🌐Telegram channel :
Https://t.me/AajKaSawalJawab
No comments:
Post a Comment