*बालों का जोड़ा बाँधना*
⭕आज का सवाल नंबर १५४८⭕
आज कल औरतें जो मुख़्तलिफ़ तरीके से सर पर जोड़ा बाँधती है, बाज़ सर के ऊपर और पीछे और बाज़ बालों को रुख्सार गालों पर खुला छोड़ देती है।
कोन सी सुरत जाइज़ और कोन सी सुरत नाजाइज़ है?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
अगर बालों का जोड़ा सर के ऊपर बांधा जाये तो नाजाइज़ है।
हदीस में इस पर सख्त वईद आयी है, ऐसी औरत जन्नत की खुशबु भी सूँघ नहीं पाएगी।
और अगर बालों को जोड़ा सर के पीछे बांधा जाये तो कोई हरज नहीं है।
और बालों को बाँधने और छोड़ने के दूसरे तरीके जाइज़ है बा शर्ते के गैर महरम की निग़ाह न पड़े और कुफ्फार की मुशाबहत न हो।
बालों का सख्त पर्दा है हत्ता के बूढ़ी औरत के बाल देखना भी सख्त हराम है।
📗अहसनुल फ़तावा ८/७४
و الله اعلم بالصواب
🌙🗓 *इस्लामी तारीख़*
०८ रबीउल अव्वल १४४० हिजरी
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
🌍 http://www.aajkasawal.in
🌍 http://aajkasawal.page.tl
🌐Twitter:
https://goo.gl/szhij4
🌐Google+:
https://goo.gl/Hp6Z4k
🌐YouTube:
https://goo.gl/1HSJkq
🌐Telegram channel :
Https://t.me/AajKaSawalJawab
No comments:
Post a Comment