Sunday, November 18, 2018

अल्लाह तआला के दरबार के हुक़ूक़ व आदाब

*अल्लाह तआला के दरबार के हुक़ूक़ व आदाब*

⭕आज का सवाल नंबर १५५०⭕

हुक़ूक़ की अदायगी बहुत ज़रूरी है, और हर एक से तअल्लुक़ के कुछ आदाब होते है, उस आदाब से दुन्या व आख़िरत में फायदा और तरक़्क़ी होती है।
*अल्लाह तआला* के क्या हुक़ूक़ व आदाब है ?

🔵जवाब🔵

حامدا و مصلیا و مسلما

*अल्लाह तआला* के हुक़ूक़ व आदाब नीचे बयान किये जाते है।

१.
इबादत सिर्फ *अल्लाह तआला* ही की करना।

२.
*अल्लाह तआला* की ताज़ीम-इज़्ज़त करना।

३.
*अल्लाह तआला* से ड़रते रेहना।

४.
*अल्लाह तआला* की ईबादत में मशग़ूल रेहना और ना फ़रमानी छोड़ देना।

५.
*अल्लाह तआला* के सामने आजिज़-लाचार और मुहताज बने रेहना।

६.
सिर्फ *अल्लाह तआला* ही पर भरोसा करना।

७.
*अल्लाह तआला* के साथ अच्छा गुमान रखना।

८.
*अल्लाह तआला* से हया करना।
(हर वह काम जो हम लोगों के सामने शर्म की वजह से नहीं करते है *अल्लाह तआला* से शर्मो हया करते हुवे उसे खास तौर पर छोड़ देना)

९.
*अल्लाह तआला* का कसरत से ज़िक्र करना।

१०.
*अल्लाह तआला* से मुलाक़ात की तमन्ना करना।

११.
*अल्लाह तआला* व रसूल *सलल्लाहु अलय्हि वसल्लम* की मुहब्बत तमाम चीज़ों की मुहब्बत से ज़यादा होना।

१२.
अपने तमाम मुआ`मलात-कामकाज को शरीअत-क़ुरान हदीस के मुताबिक़ करना, शरीअत के ही फैसले को मानना।

१३.
दीन आसान है ऐसा यक़ीन रखना।

📘सुननो आदाब सफा १९ से २१

و الله اعلم بالصواب

🌙🗓 *इस्लामी तारीख़*
१० रबीउल अव्वल १४४० हिजरी

✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.

📲💻
🌍 http://aajkasawal.page.tl
🌍 http://www.aajkasawal.in

🌐Twitter:
https://goo.gl/szhij4
🌐Google+:
https://goo.gl/Hp6Z4k
🌐YouTube:
https://goo.gl/1HSJkq
🌐Telegram channel :
Https://t.me/AajKaSawalJawab

No comments:

Post a Comment

AETIKAF KE MAKRUHAAT

*AETIKAF KE MAKRUHAAT* ⭕AAJ KA SAWAL NO.2101⭕ Aetikaaf kin cheezon se makrooh hota hai?  🔵JAWAB🔵 Aetikaf niche dee hui baton se makrooh ho...