*मसह के लिए मोज़े कैसे हो*
⭕आज का सवाल न.१२१७⭕
आज कल भारत और उसके अतराफ़ के मुल्कों में सर्दी पर रही है और पेर पर ठंडी का एहसास ज़ियादह होता है, मेने बा'ज उलमा को देखा के वह वुज़ू में मोज़ा नहीं उतारते और उसी पर मसह कर लेते हैं, तो शरीअत की रौशनी में बताये के मसह करने के लिए मोज़ा कैसा होना चाहिए ? नायलॉन के मोज़े पर मसह कर सकते हैं ?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
तीन तरह के मोज़ों पर मसह जाइज़ है.
१⃣ चमड़े के मोज़े जिस में पांव टखनों तक छुप जाये.
२⃣ ऐसे ऊनि या सूती मोज़े जिस का टाला-शॉल चमड़े का हो.
३⃣ ऐसे ऊनि या सूती मोज़े जो इतने मोटे और गाढ़े हो के सिर्फ मोज़े पहन कर तीन चार मील का रास्ता चलने से मोज़े न फ़टे.
⭕नोट : १ मील = १.६ किलोमीटर्स
📗ता'लिमुल इस्लाम २/२५.
و الله اعلم بالصواب
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
http://www.aajkasawal.page.tl
http://www.aajkasawalhindi.page.tl
http://www.aajkasawalgujarati.page.tl
गुज.हिंदी उर्दू पर्चों के लिए
www.deeneemalumat.net
No comments:
Post a Comment