*स्कूल में जुमा की नमाज़ पढ़ने का तरीक़ा*
⭕आज का सवाल नो.१२१८⭕
1.
में एक ऐसी स्कूल का स्टूडेंट हूँ जहाँ जुमा की नमाज़ पढ़ने की इजाज़त नहीं मिलती, हम कई स्टूडेंट हैं, तो क्या हम स्कूल के मैदान में या किसी क्लास में जुमा की नमाज़ पढ़ सकते है?
2.
हमें खुत्बा नहीं आता, स्कूल में मिम्बर नहीं है तो किया करना चाहिए ? ख़ुत्बे बगैर जुमा हो जायेगा ?
3.
जुमा की नमाज़ में पढ़ा सकता हूँ ? में हाफिज नहीं और मेने दाढ़ी भी नहीं रखी है.
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
1.
स्कूल के मैदान या उस की क्लास वगैरह में जुमा की नमाज़ अक्सर मुफ्तियाने किराम के नज़दीक जाइज़ है.
2
जुमा की नमाज़ से पहले खुत्बा भी ज़रूरी है. ख़ुत्बे की किसी किताब से सिर्फ पूरा एक खुत्बा ज़ेरोक्स करा के उसे अच्छी तरह हल कर लेना चाहिए, फिर उसी को देखकर पढ़ लेना चाहिए. और ख़ुत्बे का मिम्बर होना ज़रूरी नहीं, और दो ख़ुत्बे के दरमियान बैठना भी ज़रूरी नहीं, लिहाज़ा कुर्सी का इंतिज़ाम हो सके तो दो ख़ुत्बे के दरमियान बैठने की सुन्नत अदा कर लेनी चाहिए.
3.
कोई हाफिज हो या दाढ़ी वाला हो तो उसी से नमाज़े जुमा पढ़ाये, और ऐसा कोई न हो तो आप भी जुमा की नमाज़ पढ़ा सकते हो, और आइन्दः के लिए दाढ़ी जिस का रखना वाजिब और मूंदना हराम है रखने की निय्यत कर लीजिये.
📗महमूदुल फतावा ५/२१०बा हवाला
📙इम्दादुल फतावा १/६१४
📕फतावा दारुल उलूम ५/१०४
📔फतावा महमूदियाः १६/४०४से माखूज़.
و الله اعلم بالصواب
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
http://www.aajkasawal.page.tl
No comments:
Post a Comment