*नापाकी खाने वाले जानवर को बांध के रखना*
⭕आज का सवाल न.१२१५⭕
फ़िक़ह की किताबों में है के ज़्यादातर नापाकी खाने वाली मुर्ग़ी को ३ दिन बांध रख कर पाक ग़िज़ा देनी चाहिए, इस से मालूम होता है के उन का गोश्त पाक नहीं होता, और कल के मसले में आप ने नापाकी खाने वाली मुर्ग़ी का गोश्त खाना जाइज़ लिखा था, दोनों मसलों में टकराव है, मसला समझ में नहीं आया. समझा ने की गुज़ारिश.
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
फ़िक़ह की किताबों में नापाकी खानेवाले जिन जानवरों को बांध के रखने का हुक्म है वह हुक्म इस्तिहबाबी है, वुजूबी नहीं है, ताके कराहते तंज़ीहाह से भी पाक हो जाये, यानि मुर्ग़ी को पिंजरे में पुर कर ३ दिन तक पाक ग़िज़ा देना बेहतर है, ज़रूरी नहीं, ताके गोश्त में हलकी सी कराहट भी न रहे.
📗फतावा क़ासमिययह २४/१०७ से माखूज़.
و الله اعلم بالصواب
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
http://www.aajkasawal.page.tl
No comments:
Post a Comment