*सोने की अंगूठी चेइन मर्द के लिए*
⭕आज का सवाल न.१२०५⭕
सोने की अंगूठी चेइन मर्द या छोटे लड़के के लिए जाइज़ है या नहीं ?छोटे लड़के को बाज़ जगा दादी या नानी की तरफ से दी जाती है और माँ बाप पहनाते भी है तो क्या हुक्म है ?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
सोने की अंगूठी चेइन वगैरह कोई भी ज़ेवर मर्द के लिए जाइज़ नहीं, चाहे छोटा लड़का हो, उस का भी यही हुक्म ,है पहनाने वाले मा बाप गुनेहगार है, पहनाने के बजाये बेच कर बच्चे की किसी ज़रुरत में इस्तेमाल कर सकते है.
📗१९/३४० से माखूज़
و الله اعلم بالصواب
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
http://www.aajkasawal.page.tl
No comments:
Post a Comment