*गुड़िया रखना*
⭕आज का सवाल न.१२०६⭕
बच्चों को खेलने के लिए गुड़िया दे सकते है या नहीं और गुड़िया घर रखना कैसा है ?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
अगर गुड़िया या कोई खिलौना ऐसी है के उस में जानदार शक्लो सूरत बनी हुई नहीं तो खेलने देने और घर में रखने में कोई हरज नहीं.
अगर जानदार की शक्लो सूरत बनी हुई हो तो उस को बच्चो को देना या घर में रखना मना है.
📗फतावा महमूदियाः १९ /५०३
हज़रत आइशा रदिअल्लाहु अन्हा के पास जो गुड़िया थी उस के बारे में एक क़ौल तो ये है के वह कपडे की थी, जिस में आँख नाक वगैरह से शक्लो सूरत बनी हुई न थी,
दूसरा क़ौल ये है के ये गज़्वाह ए ख़ंदक़ और खैबर पहले की बात है, बाद में जानदार की तस्वीर वगैरह के हलाल होने का हुक्म मंसूख- (कैंसल) हो गया.
📙फतावा कास्मियाह २४/५७१
📘जवाहिरूल फ़िक़ह जदीद ७/२५० से माखूज़
و الله اعلم بالصواب
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
http://www.aajkasawal.page.tl
http://www.aajkasawalhindi.page.tl
http://www.aajkasawalgujarati.page.tl
गुज.हिंदी उर्दू पर्चों के लिए
www.deeneemalumat.net
No comments:
Post a Comment