*निकाह की इजाज़त लेते वक़्त गवाह का होना ज़रूरी नहीं*
⭕आज का सवाल नंबर ११९२⭕
निकाह के लिए लड़की की इजाज़त लेते वक़्त गवाह किसे होना चाहिए ? महरम के गैर महरम ? लड़के वाले बोलते है के एक गवाह हमारा रहेगा, ऐसी सूरत में बेपर्दगी होती है, वहाँ लड़कियों का बड़ा मजमा होता है, तो ऐसी सूरत में क्या करना चाहिए ?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
पहली बात तो दुल्हन से इजाज़त लेते वक़्त गवाह का होना ही ज़रूरी नहीं, बेहतर ज़रूर है. गवाह मजलिसे निकाह जहां हो रहा है वहाँ लड़की का वाली या वकील होना ज़रूरी है. (बहोत से उलमा भी इस मसले से शायद नावाक़िफ़ हैं इसलिए गवाह को पूछते हैं के आप ने इजाज़त सुनी ?) फिर भी गवाह एहतियातन बनाने ही हो तो लड़की के महरम को गवाह बनाया जाये, और इजाज़त के लिए लड़की को दरवाज़े पर बुला लिया जाये, गवाह अंदर औरतों के मजमे में न जाये ताके बेपर्दगी और बदनिगाही न हो.
و undefined undefined بالصواب
📕मसाइले निकाह व अहकामे तलाक़
सफा ५६ से माखूज़
बहवाला📗शामी २/४४६.
و الله اعلم بالصواب
✏मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
http://www.aajkasawal.page.tl
No comments:
Post a Comment