*मेर्री क्रिसमस कहने का हुक्म*
⭕आज का सवाल नो.१२१३⭕
मेर्री क्रिसमस का माना बाज़ कहते है के "मुबारक हो खुदा को बेटा हुवा है" होता है, के तो क्या ऐसा कहने से काफिर या मुशरिक हो जायेगा ?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
*मेर्री* के माने ख़ुशी, *क्रिष* के माने मसीह-ईसा, *मस्* के माने जमा होना, पूरा माना हुवा *ईसा की ख़ुशी में जमा होना,* या'नी उनकी विलादत की ख़ुशी में जमा होना.
आप ने जो बताया वही उस का लफ़्ज़ी तर्जमा नहीं होता, लेकिन ऐसा कहने में उनका यही अक़ीदह और मक़सद छुपा होता है;
लिहाज़ा लफ़्ज़ी तर्जमा कुफ्र का न होने की वजह से कुफ्र से बचाने ने की ये तावील मव्जूद है, इसलिए इस का कहने वाला काफिर या मुशरिक तो न कहा जायेगा *लेकिन कुफ्र के मा'ना पैदा होने का अंदेशा -खतरा होने की वजह से ऐसा कहने से बचना ज़रूरी है* और मुशाबेहत-कॉपी होने की वजह से सख्त गुनेहगार होगा.
📗माखूज़ अज मालाबुड्ढामिनहु व ऑक्सफ़ोर्ड डिक्सनरी.
و الله اعلم بالصواب
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
No comments:
Post a Comment