*बहनोई की वालीदह, चाची, और मामी से परदह*
⭕आज का सवाल न.१२०४⭕
अ.
उमर बकर का साला है, तो बकर की वालीदह से उमर का परदह होगा या नहीं ?
ब.
चाची और मुमानी-मामी से परदह करना ज़रूरी है ? या दूसरे महरमों की तरह है ?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
अ.
परदह होगा, वह गैर महरम है.
ब.
यह दोनों सौतेली हो या सगी, शरअन अजनबी है, उनसे ऐसा ही परदह ज़रूरी है जैसा गैरों से.
📗फतावा महमूदियाः १९/२०५
(अजनबी इसलिए है के उनसे खून का रिश्ता नहीं. फील हाल चाचा और मामू के निकाह में है, इसलिए उनसे निकाह हराम है, चाचा या मामू तलाक़ दे या उनके इन्तिक़ाल के बाद इद्दत गुजरने के बाद चाची से भतीजे का और मामी से भांजे का निकाह भी जाइज़ है, हमारे मुआशरे में उन्हें गैर महरम नहीं समझा जाता, उनसे बे तकल्लुफी बरती जाती है, जो सहीह नहीं, लिहाज़ा उनसे भी परदह किया जाए)
و الله اعلم بالصواب
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
http://www.aajkasawal.page.tl
No comments:
Post a Comment