Monday, September 4, 2017

वक़्त पर क़ुरबानी न कर सका

*वक़्त पर क़ुरबानी न कर सका*

🔴सवाल न ११२१🔴

१⃣
अगर वक़्त पर क़ुरबानी न कर सका तो अब क्या हुक्म हे??

२⃣
क़ुरबानी वक़्त पर न कर सका तो बाद में बड़े जानवर में हिस्सा लेकर क़ुरबानी कर सकता हे ??

🔵जवाब🔵

१⃣
अगर वक़्त पर क़ुरबानी न की जा सकी और जानवर पहले से मौजूद हे तो उसी जानवर को ज़िंदा सदक़ा करना ज़रूरी हे, अगर जानवर मौजूद न हो तो पुरे जानवर की क़ीमत का सदक़ा लाज़िम हे.

२⃣
अगर क़ुरबानी वाजिब थी और क़ुरबानी के दिनों में नहीं किया तो अब १ बकरे की क़ीमत गरीबो पर सदक़ा करना ज़रूरी हे..यानि अब बड़े जानवर में हिस्सा नहीं ले सकता बल्कि पुरे जानवर की क़ीमत देनी ज़रूरी होगी..

📗मुस्तफ़द किताबुल मसाइल २/२२९)

و الله اعلم بالصواب

📝मौलाना इब्राहिम आल्यानी साहब

✏तस्दीक़
मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन

🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.

📲💻
http://www.aajkasawal.page.tl

Subscribe Our Youtube Channel
Www.youtube.com/BayanatPost

No comments:

Post a Comment

AETIKAF KE MAKRUHAAT

*AETIKAF KE MAKRUHAAT* ⭕AAJ KA SAWAL NO.2101⭕ Aetikaaf kin cheezon se makrooh hota hai?  🔵JAWAB🔵 Aetikaf niche dee hui baton se makrooh ho...