*आशूरह के दिन क्या करे ?*
⭕आज का सवाल न. ११३७⭕
आशूरह के दिन क्या करे ?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
हज़रत मौलाना युसूफ मोटाला द.ब. से मुलाक़ात हुवी.
फ़रमाया : मेरी तरफ से ये बात लोगों को बता दो.:
१. हज़रात शैख़ रह. ने एक मर्तबा आशूरा के दिन मजलिस में सब से पूछा के किस ने हज़रात हुसैन रज़. को कितना सवाब बख्शा ? किसी ने कहा सूरह यासीन, किसी ने कुछ और बताया.
हज़रात शैख़ रह. ने फ़रमाया: में आशूरा के दिन पूरा एक कुरान पढ़ कर हज़रत हुसैन रज़. को बख्शता हूँ.
२. हज़रत शैख़ रह. आशूरा के दिन बहुत से सिक्के (पैसे) मंगवा कर तलबा को और घर के लोगों को तक़सीम फरमाते. के हदीस में इस दिन खुले हाथ से खर्च की फ़ज़ीलत आई हे.
३. उस दिन बाजार में जितने तरह के फ्रूट्स हाज़िर होते हज़रत शैख़ सब मंगवा कर घर के लोगों और मेहमानो को एहतेमाम से खिलाते. इस तरह आप अपने अमल से सुन्नतों को ज़िंदा फरमाते.
अल्लाह मुझे भी अमल की तौफ़ीक़ दे.
नोट: मालूम हुवा के 'अयाल' सिर्फ अपने बच्चे नहीं बल्कि शागिर्द मुरीद नौकर मेहमान भी है.
✏मुफ़्ती ताहिर साहब बॉक्स वाला दा.ब.
*१० मुहर्रम १४३८.*
*१२/१०/२०१६.*
و الله اعلم بالصواب
✏मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
http://www.aajkasawal.page.tl
Subcaribe Our Channel
Www.youtube.com/bayanatpost
No comments:
Post a Comment