*मुहर्रम में शादी*
⭕आज का सवाल न. ११३०⭕
मुहर्रम में शादी कर सकते हैं ?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
माहे मुहर्रम शोग और मातम का महीना क़रार देना जाइज़ नहीं है, हराम है, और मुहर्रम के महीने में शादी वगैरह को ना मुबारक और ना जाइज़ समझना सख्त गुनाह और अहले सुन्नत के अक़ीदह के खिलाफ है, इस्लाम ने जिन चीज़ों को हलाल और जाइज़ क़रार दिया हो एतेक़ादन व अमलन उन को ना जाइज़ और हराम समझने में ईमान का खतराः है.
📗मसाइल शिर्क व बिदअत सफा २१४
बहवला📘फतवा रहीमियह ३/१९१ बाहवाला बुखारी मुस्लिम व मिश्कत शरीफ.
و الله اعلم بالصواب
✏मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
http://www.aajkasawal.page.tl
Subcaribe Our Channel
Www.youtube.com/bayanatpost
Download Our App
No comments:
Post a Comment