*टाइल्स से नजासत पाक करने का तरीका*
⭕आज का सवाल नंबर १५१८⭕
अगर टाइल्स या मारबल पर बच्चे ने पेशाब-पखाना कर दिया तो उस जगह को साफ़ कर के धोना या ३ बार पोछा मारना ज़रूरी है ?
🔵जवाब🔵
حامد و مصلیا و مسلما
अगर वह टाइल्स ऐसी चिकनी है के नापाकी उस्मे जज़्ब (अवशोषित/सोख लेना) नहीं होती तो ऐसी टाइल्स और मारबल को सूखे कपडे से इस तरह पोंछ देना के नजासत का असर रंग, बदबू बाक़ी न रहे तो वह टाइल्स, मारबल बगैर धोये और ३ बार पोछे बगैर भी पाक हो जाएगी।
📗नुरुल ईज़ाह बाबुल अनजास से माखूज़
و الله اعلم بالصواب
🌙🗓 *इस्लामी तारीख़*
०८ सफर उल मुज़फ्फर १४४० हिजरी
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
🌍 http://aajkasawal.page.tl
🌍 www.aajkasawal.in
🌐Twitter:
https://goo.gl/szhij4
🌐Google+:
https://goo.gl/Hp6Z4k
🌐YouTube:
https://goo.gl/1HSJkq
🌐Telegram channel :
Https://t.me/AajKaSawalJawab
No comments:
Post a Comment