*बैंक की क़ब्ज़ा की हुई गाड़ी खरीदना*
⭕आज का सवाल नंबर १५०२⭕
अगर किसी ने बैंक के ज़रिये गाड़ी खरीदी, फिर वह गरीब हो जाता है, बैंक की रक़म अदा नहीं कर सकता तो बैंक गाड़ी उस से ज़ब्त कर लेती है और जो रक़म अदा नहीं हुई उतने में बेच ड़ालती है क्या ऐसी गाड़ी खरीदना जाइज़ है?
मकानात में भी उस क़िस्म का मुआमला होता है, ऐसे मकान खरीदना जाइज़ है?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
अगर बेंक का ये तसर्रुफ़ (इख़्तियार) हुकूमत की ताईद और तौसीक़ (इजाज़त) से है तो ख़रीदने की वजह से मिलकियत साबित होगी।
लेकिन इस किसम की खरीदी से एहतियात बरतनी चहिये।
📗महमूदुल फ़तवा ५/४११
و الله اعلم بالصواب
🌙🗓 *इस्लामी तारिख* :२१ मुहर्रमुल हराम१४४० हिजरी
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
🌍 http://aajkasawal.page.tl
🌍 www.aajkasawal.in
🌐Twitter:
https://goo.gl/szhij4
🌐Google+:
https://goo.gl/Hp6Z4k
🌐YouTube:
https://goo.gl/1HSJkq
🌐Telegram channel :
Https://t.me/AajKaSawalJawab
No comments:
Post a Comment