*बीवी के ज़िम्मे शोहर के हुक़ूक़*
⭕आज का सवाल नंबर १५०७⭕
बीवी के ज़िम्मे शोहर के क्या क्या हुक़ूक़ व आदाब है?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
बीवी के ज़िम्मे शोहर के जो हुक़ूक़ वा आदाब हैं वह हसबे ज़ैल है।
१.
बीवी का अपने शोहर के हुक्म को मानना।
२.
शोहर की ख़िदमत करना।
३.
शोहर के घर में शोहर की इजाज़त के बगैर किसी को दाखील न करना।
४.
शोहर के माल को उस की इजाज़त के बगैर कहीं भी ईस्तिअमाल न करना ईसी तरह इसराफ़ न करना।
५.
शोहर की इजाज़त के बगैर उस की मवजूदगी में नफली रोज़ा न रखना।
६.
मिया बीवी का एक दूसरे की कोतही व कमी से चश्मपोशी-लेटगो करना।
७.
एक दूसरे के बुरे सुलूक़ पर सब्र करना।
८.
क़नाअत इख़्तियार करना (जो कुछ मिल जाये उस पर सांतोस-बस करना)
९.
शोहर की नाशुक्री ना करना।
१०.
शोहर की गुफ़्तगू-बात के वक़्त खामोश रहना,
*🔜बाक़ी कल मेसेज १५०८ में इंशा अल्लाह।*
📗 सुननो आदाब सफा २६८
و الله اعلم بالصواب
*नॉट: ये मेसेज अपनी तमाम मेहरम औरतों को ज़रूर सुनाइये*
🌙🗓 *इस्लामी तारीख़*
२६ मुहर्रमुल हराम १४४० हिजरी
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
🌍 http://aajkasawal.page.tl
🌍 www.aajkasawal.in
🌐Twitter:
https://goo.gl/szhij4
🌐Google+:
https://goo.gl/Hp6Z4k
🌐YouTube:
https://goo.gl/1HSJkq
🌐Telegram channel :
Https://t.me/AajKaSawalJawab
No comments:
Post a Comment