*साँस जारी रखने की मशीन (वेंटीलेटर मशीन) को हटाना*
⭕आज का सवाल नंबर १५०३⭕
ऐसे मरीज़ जो मरने के क़रीब हो, उसकी दिल की हरकत को और साँस को जारी रखने के लिए उसकी मशीनरी लगायी जाती है, उस मशीनरी को हटा दिया जाये तो मरीज़ मर जाता है, और मशीनरी कई दिन तक लगी रहती है, और मरीज़ के बचने की उम्मीद न होने के बावजूद हॉस्पिटल का बिल बनते रहता है।
तो क्या मशीनरी को हटाना जाइज़ है ?
कहीं ये क़त्ल के हुक्म में तो नहीं ?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
ऐसे मरीज़ के जिस्म से ज़िन्दगी बाक़ी रखने के मशीन लगाए गए हो, अगर उसके दिमाग का कामकाज मुकम्मल तौर पर बंध हो जाए और ३ माहिर जानकार डॉक्टर इस पर मुत्तफ़िक़ (एकमत, सहमत) हो के अब यह कामकाज दोबारह शुरुआ नहीं हो सकेगा तो उस मरीज़ के जिस्म से लगी हुयी मशीनरी हटा लेना दुरुस्त है,
चाहे उस मशीन की वजह से मरीज़ में दिल की हरकत और साँस का निज़ाम बाक़ी हो,
अल्बत्ताह मरीज़ की मौत शर'अन उस वक़्त से मोअतबर मानी जाएगी जब उन मशीनरी के हटाने के बाद दिल और साँस अपना काम बंद कर दें।
📗असरे हाज़िर के पेचीदह मसाइल का शरई हल
✒मुरत्तिब क़ाज़ी मुजाहिदुल इस्लाम साहब रहमतुल्लाहि अलय्हि सफह १८९
बा हवाला
📘फ़तवा ज़करियाः ६/७३२
अगर मरीज़ साँस जारी रखने की मशीन पर हो और डॉक्टर ने मरीज़ की ज़िन्दगी और फिटरी (कुदरती) तौर पर सांस का निज़ाम दोबारह चालु होने से मायुसी ज़ाहिर कर दी तो वरसा के लिए जाइज़ होगा के साँस जारी रखने के मशीन अलाहिदा कर दें।
📕नए मसाइल और इस्लामी फ़िक़ह ए ऐकेडमी के फैसले। सफह २१९
و الله اعلم بالصواب
🌙🗓 *इस्लामी तारिख* :२२ मुहर्रमुल हराम १४४० हिजरी
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
🌍 http://aajkasawal.page.tl
🌍 www.aajkasawal.in
🌐Twitter:
https://goo.gl/szhij4
🌐Google+:
https://goo.gl/Hp6Z4k
🌐YouTube:
https://goo.gl/1HSJkq
🌐Telegram channel :
Https://t.me/AajKaSawalJawab
No comments:
Post a Comment