*औरत का मर्द की इजाज़त से जाना*
⭕आज का सवाल नंबर १५३१⭕
ओरत का मर्द की इजाज़त के साथ ही जाना कैसा है ? इजाज़त ज़रूरी है?
और मर्द को औरत को इजाज़त देना कब जाइज़ है ?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
ओरत का मर्द की इजाज़त और शरई परदे के साथ जाना फर्ज़े ऍन और ज़रूरी है,
ये इजाज़त चाहे सराहतन -साफ़ साफ हो या दलालतन यानि औरत को ये यक़ीन या ग़ालिब गुमान हो के ये ज़रूरी काम है, इसलिए मेरे मर्द को पुछे बगैर निकलने का पता चलेगा तो मर्द नाराज़ न होगा या में इस काम के लिए अगर इजाज़त मागूँगी तो मनानहीं करेगा, तो ये इजाज़त समझि जाएगी।
मर्द गैर शरई और गैर ज़रूरी काम के लिए औरत को घर से बाहर निकलने इजाज़त देगा तो गुनेहगार होगा।
📚उम्दतुल फ़िक़ह १/१०६
و الله اعلم بالصواب
🌙🗓 *इस्लामी तारीख़*
२१ सफर उल मुज़फ्फर १४४० हिजरी
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
🌍 http://www.aajkasawal.in
🌍 http://aajkasawal.page.tl
🌐Twitter:
https://goo.gl/szhij4
🌐Google+:
https://goo.gl/Hp6Z4k
🌐YouTube:
https://goo.gl/1HSJkq
🌐Telegram channel :
Https://t.me/AajKaSawalJawab
No comments:
Post a Comment