*फर्ज़े ऍन अमल*
⭕आज का सवाल नंबर १५२७⭕
वो आमाल कोन कोन से है जो फर्ज़े ऍन है जो शख्स उस के मवके पर उसे अदा न करेगा तो गुनेहगार होगा ?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
वो आमाल नीचे पेश किये जाते है जिस का उस की क़ुदरत और ज़रूरत के मवके पर अदा करना फर्ज़े ऍन है।
१. (इस्लाम के ५ अरकान) ईमान,
२. नमाज़,
३. रोज़ा,
४. ज़कात,
५. हज।
६. (इन पाँचों अरकान और) वुजू, गुसल, नपाकि, जनाबत वगैरह और ज़रूरियाते दीन का इल्म हासिल करना।
७. मा बाप, उस्ताज़, उलमा, अमीर, इस्लामी हुकूमत के बादशाह की फरमाबरदारी और अदब व एहसान, शुक्रिया अदा करना।
८. मा बाप बीवी और नाबालिग़ अवलाद का नानो नफ़्क़ा-खर्चा देना।
📚उम्दतुल फीकह १/१०५
و الله اعلم بالصواب
🌙🗓 *इस्लामी तारीख़*
१६ सफर उल मुज़फ्फर १४४० हिजरी
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
🌍 http://aajkasawal.page.tl
🌍 www.aajkasawal.in
🌐Twitter:
https://goo.gl/szhij4
🌐Google+:
https://goo.gl/Hp6Z4k
🌐YouTube:
https://goo.gl/1HSJkq
🌐Telegram channel :
Https://t.me/AajKaSawalJawab
No comments:
Post a Comment