*वुज़ू के बाद नापाक ज़मीन पर चलना*
⭕आज का सवाल नंबर १५०१⭕
मेने वुज़ू किया, कुत्ता मस्जिद में दाखील हो रहा था उसे भगाने के लिए उसी भीगे हुवे क़दम से मस्जिद से बाहर उस जगह निकल गया जहां लोग बैतुल खला के चप्पल उतारते हैं।
तो क्या मेरे पैर नापाक हैं?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
अगर आप के पैर पर उस नापाक जगह के असरात (पेशाब पाखाने की बदबू या नापाक ज़मींन की मिट्टी) लग गयी हो तो पैर नापाक हैं, वरना पाक है।
📗नुरुल ईज़ह सफा १२८ दाभेल बाबुल अनजस
و الله اعلم بالصواب
🌙🗓 *इस्लामी तारिख* :२० मुहर्रमुल हराम१४४० हिजरी
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
🌍 http://aajkasawal.page.tl
🌍 www.aajkasawal.in
🌐Twitter:
https://goo.gl/szhij4
🌐Google+:
https://goo.gl/Hp6Z4k
🌐YouTube:
https://goo.gl/1HSJkq
🌐Telegram channel :
Https://t.me/AajKaSawalJawab
No comments:
Post a Comment