*तौबा की शर्त & सतर की हद*
*फैशन वाली पेन्ट का हुकम*
⭕आज का सवाल नंबर १५२८⭕
ओर कोन कोन से आमाल है जिस का उस के मवके पर करना फर्ज़े ऍन है और न करनेवाला गुनेहगार है ?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
हसबे ज़ेल आमाल क़ुदरत के वक़्त उस के मवके पर अदा करना फजे ऍन और ज़रूरी है। ना करनेवाला सख्त गुनेहगार है।
*पार्ट २*
९. तमाम गुनाहों से तौबा करना अल्लाह का हक़ है तो नमाज़ रोज़ा वगैरह की क़ज़ा करना और बन्दों के हक़ है यानि क़र्ज़, हिस्सा वगैरह अदा करना, तकलीफ पोहचाई, ग़ीबत वग़ैर की हो तो मुआफ करना तो ही तौबा सहीह और मुकम्मल होगी।
१०. सतर छुपाना मर्द को नाफ़ से लेकर घुटनो तक जिस में नाफ सतर में दाखील नहीं, और घुटने सतर में दाखील है ( *आज कल ऐसी पेण्ट बतौरे फैशन पहनते है जिस में घुटने या रान का हिस्सा नज़र आता है, ऐसे लोग सतर छुपाने के फर्ज़े ऍन को छोड़ने वाले सख्त गुनहगार है, ये गुनाह पुरे दिन जब तक कपडा जिस्म पर होगा गुनाह में ही रहेगा*)
ओरत का पूरा जिस्म चेहरा और दो हाथ और दो क़दम के अलावा पूरा जिस्म सतर है, चेहरा नमाज़ और घर में खुला रख सकती है, चेहरा सतर में दाखील नहीं, लेकिन उस का पर्दा क़ुरान से फ़र्ज़ होना साबित है, घर में ज्वाइन फेमेली में उस के परदे में तकलीफ होती है इसलिए उस का पर्दा मुआफ है।
📗उम्दतुल फीकह १/१०७ और सूरह अहज़ाब् आयत ५९ से माखूज़
و الله اعلم بالصواب
🌙🗓 *इस्लामी तारीख़*
१७ सफर उल मुज़फ्फर १४४० हिजरी
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
🌍 http://aajkasawal.page.tl
🌍 www.aajkasawal.in
🌐Twitter:
https://goo.gl/szhij4
🌐Google+:
https://goo.gl/Hp6Z4k
🌐YouTube:
https://goo.gl/1HSJkq
🌐Telegram channel :
Https://t.me/AajKaSawalJawab
No comments:
Post a Comment