🔴आज का सवाल नंबर 582🔴
दाढी रखना का शरअन कैसा है? किया ये आंतकवाद या सख्त लोगों की निशानी है?
अक्सर लोग रखते नहीं है लिहाज़ा उस के फायदे बताएं
🔵जवाब🔵
🔖दाढ़ी रखना शरअन वाजिब है ये तरीका हुज़ूर सलल्लाहु अलैहि वसल्लम से साबित है लिहाज़ा उसे सुन्नत कह दिया जाता है और दाढ़ी हर मज़हब के पेशवा पॉप पादरी साधू रखते ही है। ऐसे आंतकवाद या सख्ती वालों के निशानी समझना गोया अपने मज़हब के रहनुमा,पेशवा,और सरदार को बुरा समझने जैसा है और कोई भी अपने मज़हब के बड़े को बुरा नही समझता। इस के फायदे बेशुमार है कुछ फायदे निचे लिखे जाते है
दाढ़ी रखने के फायदे और इनाम
1.तमाम नबियों की सुन्नत
2.सो (100)शहीदों का सवाब
3.बालिग होने से लेकर मौत तक का लगातार अमल हे ,लगातार सवाब हे.
4.सेविंग के खर्चे को और वक़्त को बचाती है.
5.नबी सल्लल्लाहु आलिही व सल्लम से मोहब्बत की अलामत हे
6.नबी का तरीका होने की वजह से अल्लाह का महबूब बन जाता है।
7.अल्लाह की रजा का सबब हे
8.गला और सीना ठंडी और गर्म हवा से मेहफ़ूज़ रहता हे
9.मुसलमान की पहचान हेलोग देख कर सलाम करेंगे,मदद के लिए तैयार हो जाएंगे
10.दाढ़ी में कंगी करने पर दुश्मनो के दिल में हमारा खौफ पैदा होता हे
11.चेहरे का नूर बढ़ता हे
नेक और शरीफो की निशानी हे
12.इज़्ज़त को बढाती हे
13.भरोसे को बढाती हे
14.हया पैदा करती हे
15.गुनाह से बचने का सबब हे
16.मर्दानगी को बढाती हे
17.खूबसूरत हूरो का इनाम हे
18.जन्नत में मन पसंद चेहरा दिया जाएगा
19.दाढ़ी वालो की ही गवाही मोतबर
20.गाल पर बार बार अस्तरा लगाने से उसकी कुदरती चमक का कोटिंग उतर जाता हे जिस से सूरज की जहरीली किरणों के असरात और बेक्टेरिया गाल के रास्ते अंदर जाते हे
21.दाढ़ी न होना औरतो से मुशाबेहत हे इसलिए औरतो की शिफ़ात पैदा होती हे
22.दिन पर चलना आसान हो जाता हे
23.रोज़ी की बरकत जा ज़रिया है
✅®तस्दीक़ व इज़ाफ़ा इमरान इस्माइल मेमन सूरत गुजरात इंडिया
✅+918822238899
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
Humre Sabhi Sawal jawab Aur Bhi baht kuch Message pane Ke liyA Islamic GrouP Application download Kre.. 👇🏿
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.islam.group
Inshan Allah ke samne sar jukana sahiye . waif husband ko pau pakar ke sar juka ke salam karna sahiye Islam ke liye yeh sahi he kiya plz help me?
ReplyDelete