Monday, December 11, 2017

सफर की क़ज़ा

*सफर की क़ज़ा*

⭕आज का सवाल न.१२०१⭕

सफर की क़ज़ा हाज़र (मक़ाम) पर पूरी पढ़े या कसर ? इसी तरह हाज़र (मक़ाम) की क़ज़ा सफर में कैसी पढ़े ?

🔵जवाब🔵

حامدا و مصلیا و مسلما

सफर की क़ज़ा हाज़र में भी कसर पढ़े, और हाज़र (मक़ाम) की क़ज़ा सफर में भी पूरी पढ़े, जैसी छूटी है वैसी ही पढ़े.

📗मसाइल सफर व अहकामे मुसाफिर से माखूज़.

و الله اعلم بالصواب

✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन

🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.

📲💻
http://www.aajkasawal.page.tl

No comments:

Post a Comment

AETIKAF KE MAKRUHAAT

*AETIKAF KE MAKRUHAAT* ⭕AAJ KA SAWAL NO.2101⭕ Aetikaaf kin cheezon se makrooh hota hai?  🔵JAWAB🔵 Aetikaf niche dee hui baton se makrooh ho...