Tuesday, August 28, 2018

हराम आमदनी वालों की नौकरी

*हराम आमदनी वालों की नौकरी*

⭕आज का सवाल नं. १४६६⭕

जिन लोगों की आमदनी हराम है उनके यहां नौकरी करना जायज है या नहीं..?
इसी तरह उनको अपनी कोई चीज बेचकर उनसे पैसे लेना कैसा है..?

🔵 जवाब 🔵

حامدا و مصلیا و مسلما

जिनकी आमदनी/आवक खालिस हराम है जैसे सूद लेना, शराब बेचना, जीना के लिये लड़कियों का इन्तेजाम करना वगैरह तो उनके यहां नौकरी जायज नहीं और जो तनख्वाह उसमें से मिलती है वो हलाल नहीं. इसी तरह अपनी चीज उनके हाथ बेचकर उसी माले हराम से कीमत लेना भी हलाल नहीं.

हां.. जिन लोगों की आमदनी शकवाली या हराम और हलाल मिक्स/मिलीजुली हो यानी हराम चीज भी बेचते है और हलाल चीज भी, लेकिन हलाल चीज ज्यादा बेचते है या हराम के साथ दूसरा कारोबार भी है और उसकी आमदनी ज्यादा है उस वक़्त उनके यहां नौकरी करना और अपनी चीज उनके हाथ बेचना जायज है, बशर्ते के तनख्वाह या कीमत हलाल माल से दे उस माल से दे जिसमें हलाल ज्यादा हो, अगरचे येह ऐसा तकवा के खिलाफ है. (यानी ऐसा पैसा लेने से बचना तकवा और बेहतर है)

📘 जदीद मुआमलात  के शरई अहकाम १/२४९

و الله اعلم بالصواب

📝 *मुफ्ती इमरान इस्माईल मेमन, हनफ़ी, चिश्ती*

🕌 उस्ताद दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, भारत

📲💻
www.aajkasawal.page.tl
www.aajkasawalhindi.page.tl

No comments:

Post a Comment

AETIKAF KE MAKRUHAAT

*AETIKAF KE MAKRUHAAT* ⭕AAJ KA SAWAL NO.2101⭕ Aetikaaf kin cheezon se makrooh hota hai?  🔵JAWAB🔵 Aetikaf niche dee hui baton se makrooh ho...