Tuesday, August 21, 2018

क़ुरबानी में वलीमे या अक़ीक़ा का हिस्सा हराम कमाई वाले का क़ुरबानी में हिस्सा

*क़ुरबानी में वलीमे या अक़ीक़ा का हिस्सा*

*हराम कमाई वाले का क़ुरबानी में हिस्सा*

🔴आज का सवाल नंबर १४५६🔴

1⃣. क़ुरबानी में वलीमे या अक़ीक़ा का हिसा ले सकते हें ?

2⃣. बड़े जानवर में ७ हिस्से होते है, उन ७ लोगो में से किसी एक का पैसा अगर हराम कमाई का हो तो  क्या बाक़ी के ६ की क़ुरबानी सहीह होगी ?

🔵जवाब🔵

حامدا و مصلیا و مسلما

1⃣. जी हां, वलीमा सुन्नत है सवाब है, उस का हिस्सा रख सकते है, इसी तरह अक़ीक़े का भी रख सकते ह।।
📚मुस्तफ़द किताबुल मसाइल २,२३३)

2⃣. हज़रत मुफ़्ती सलमान मन्सूरपूरी साहब और दूसरे मुफ्तियाने किराम का कहना है के सब की क़ुरबानी इस सूरत में भी सहीह हो जाएगी।
📚 किताबुल नवाज़िल २२/ ३३४ से ३३६ से माखूज़

و الله اعلم بالصواب

✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.

📲💻
https://aajkasawal.page.tl/

http://www.aajkasawalhindi.page.tl

http://www.aajkasawalgujarati.page.tl

🔮Telegram channel🔮
Https://t.me/AajKaSawalJawab

No comments:

Post a Comment

AETIKAF KE MAKRUHAAT

*AETIKAF KE MAKRUHAAT* ⭕AAJ KA SAWAL NO.2101⭕ Aetikaaf kin cheezon se makrooh hota hai?  🔵JAWAB🔵 Aetikaf niche dee hui baton se makrooh ho...