*वलीमा कितने आदमी को खिलाये ?*
⭕आज का सवाल नंबर १५६७⭕
वलीमा कितने आदमी को खिलाना चाहिए ?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
शरीअत की तरफ से इस की कोई ता'दाद मुतय्यन नहीं है, हर आदमी अपनी ख़ुशी से अपनी हैसियत और गुंजाईश के मुताबिक़ लोगों वलीमा खिला दे।
हुज़ूर सलल्लाहु अलय्हि वसल्लम ने हज़रत अब्दुररहमान इब्ने औफ रदी अल्लाहु अन्हु (जो इतने मालदार सहाबी है, के उन की वफ़ात के बाद उन की विरासत को सोना कुल्हाड़ी से तोड़ तोड़ कर तक़सीम किया गया) इन को उन के निकाह पर फ़रमाया, "वलीमा करो, अगरचे एक बकरी ही का क्यूँ न हो"
इस से मालूम हुवा के वलीमे का हुक्म गुंजायश के मुताबिक़ है
📘फतवा कास्मिया १२/५७२
सिर्फ बिलकुल क़रीबी रिश्ते के चंद आदमीयों को भी वलीमे की निय्यत से खिलाये तो भी वलीमे की सुन्नत अदा हो जाएगी।
و الله اعلم بالصواب
🌙🗓 *इस्लामी तारीख़*
२६ रबीउल अव्वल १४४० हिजरी
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
🌍 http://aajkasawal.page.tl
🌍 http://www.aajkasawal.in
🌐Twitter:
https://goo.gl/szhij4
🌐Google+:
https://goo.gl/Hp6Z4k
🌐YouTube:
https://goo.gl/1HSJkq
🌐Telegram channel :
Https://t.me/AajKaSawalJawab
No comments:
Post a Comment