*वलीमा में क्या खिलाना सुन्नत है ?*
⭕आज का सवाल नंबर १५७३⭕
हज़ूर सलल्लाहु अलैहि वसल्लम का इत्तिबा का हम को हुक्म है, और आप का तरीक़ा हमारे लिए नमूना है, तो मुझे ये जानना है हुज़ूर ﷺ ने किस के वलीमे में क्या खिलाया ?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
बहुत अच्छा सवाल है,
लोगों ने वलीमा करने की सुन्नत के नाम पर शानदार वलीमा करने और ज़यादा लोगों को खिलाने के चक्कर में निकाह में तखीर, सूदी क़र्ज़, खाने का बिगाद, वलीमे में फ़ख्र और मुक़ाबला, देखा देखी शुरू कर दी है,
लेकिन वलीमे में प्यारे नबी ﷺ जिन की इत्तिबा का हम को हुक्म दिया है उन की सादगी और वलीमे में मुख़्तसर कम खर्च कर के निकाह को बा बरक़त बानाना भूल गए हैं, लिहाज़ा जिन अज़्वाजे मुतह्हरात (हुजूर ﷺ की पाक बीवियां) के वलीमा की सराहत किताबों में मिली उसे पेश किया जाता है।
१.
हज़ूर ﷺ ने हज़रत ज़ैनब रदियल्लाहु अन्हा का वलीमा (एक) बकरी के गोष्ट से किया।
२.
हज़रत उम्मे सलमा रदियल्लाहु अन्हा का वलीमा जव की रोटी से किया।
३.
हज़रत सफिया रदियल्लाहु अन्हा का वलीमा खजूर, रोटी और घी से किया।
४.
हज़रत आइशा रदियल्लाहु अन्हा का वलीमा *एक* प्याला दूध से किया।
*हज़ूर ﷺ से मुहब्बत के दावे करने वाले इस सुन्नत पर या ऐसा सादा और मुख़्तसर वलीमा कर के दिखाए।*
📗बहिश्ती जहेज़ सफा १४६ बा इज़ाफ़ा माखूज़
و الله اعلم بالصواب
🌙🗓 *इस्लामी तारीख़*
०३ रबी उल आखर १४४० हिजरी
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
🌍 http://aajkasawal.page.tl
🌍 http://www.aajkasawal.in
🌐Twitter:
https://goo.gl/szhij4
🌐Google+:
https://goo.gl/Hp6Z4k
🌐YouTube:
https://goo.gl/1HSJkq
🌐Telegram channel :
Https://t.me/AajKaSawalJawab
No comments:
Post a Comment