Monday, December 3, 2018

रुखसती से पहले वलीमा और वलीमा की मुद्दत

*रुखसती से पहले वलीमा और वलीमा की मुद्दत*

⭕आज का सवाल नंबर १५६६⭕

*अ*
निकाह होने के बाद फ़ौरन रुखसती या तन्हाई से पहले खाने की दावत खिलाने से वलीमे की सुन्नत अदा होगी या नहीं?

*ब*
दावते वालीमा के क्या शराइत है?
उस की हद और मुद्दत क्या है?

🔵जवाब🔵

حامدا و مصلیا و مسلما

*अ*
बाज़ के नज़दीक अदा हो जाएगी।

📘फतावा रहीमियह ८/२३९

निकाह के बाद वालीमा करे या रुखसती बाद करे, सुन्नते वालीमा हासिल हो जाएगी।

📗मसाइल निकाह व अहकामे तलाक़ सफा १५७
बा हवाला
📕शरहे शिरतुल इस्लाम सफा ४४७

*ब*
दावते वालीमा शादी और रुखसती से तीन रोज़ तक होती है, उस के बाद नहीं।

📗फ़तावा महमूदियाः १२/१४१ बा हवाल
📘आलमगीरी ५/३४३

و الله اعلم بالصواب

🌙🗓 *इस्लामी तारीख़*
२५ रबीउल अव्वल १४४० हिजरी

✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.

📲💻
🌍 http://aajkasawal.page.tl
🌍 http://www.aajkasawal.in

🌐Twitter:
https://goo.gl/szhij4
🌐Google+:
https://goo.gl/Hp6Z4k
🌐YouTube:
https://goo.gl/1HSJkq
🌐Telegram channel :
Https://t.me/AajKaSawalJawab

No comments:

Post a Comment

AETIKAF KE MAKRUHAAT

*AETIKAF KE MAKRUHAAT* ⭕AAJ KA SAWAL NO.2101⭕ Aetikaaf kin cheezon se makrooh hota hai?  🔵JAWAB🔵 Aetikaf niche dee hui baton se makrooh ho...