*चप्पल छुपाना और कोल्ड ड्रिंक पिलाना*
⭕आज का सवाल नंबर १५६५ ⭕
निकाह के बाद निस्बती भाई (साले) अपने बहनोई (भाईजान) के जुटे-चप्पल छुपा देता है, और उस के एवज़ में पैसे मागता है, इसी तरह बिरादर निस्बती अपने बहनोई को कोल्ड ड्रिंक या मिठाई खिलाता है, और उस के बदले में भी पैसे मांगता है,
ऐसे पैसे लेने देने का क्या हुक्म है?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
ये दोनों काम सिर्फ रस्म है, जिस से बचना चाहिए,
देनेवाले की नाराज़गी के बावजूद उस से पैसे निकलवाना शरअन जाइज़ नहीं।
नबी ए करीम सलल्लाहु अलय्हि वसल्लम का इरशाद है , "किसी मुस्लमान का माल उस की दिली रज़ामंदी के बगैर हलाल नहीं"
📗मिश्कात
📘मंगनी शादि के मसाइल का हल सफा ४५
و الله اعلم بالصواب
🌙🗓 *इस्लामी तारीख़*
२४ रबीउल अव्वल १४४० हिजरी
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
🌍 http://aajkasawal.page.tl
🌍 http://www.aajkasawal.in
🌐Twitter:
https://goo.gl/szhij4
🌐Google+:
https://goo.gl/Hp6Z4k
🌐YouTube:
https://goo.gl/1HSJkq
🌐Telegram channel :
Https://t.me/AajKaSawalJawab
No comments:
Post a Comment