*🌴🥛 नीरा कब पिये कब नहीं*
⭕आज का सवाल नंबर १५६८⭕
आज कल सर्दी का मौसम चल रहा हे, और ऐसी मौसम में अक्सर लोग नीरा (खजूरी के दरख़्त से निकलने वाला रस) पीते हे, शरीअत की रौशनी में इस का क्या हुक्म हे और कब से कब तक इसे इस्तेमाल कर सकते हे ?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
नीरा (खजूरी ताड़ के दरख्त से निकलने वाला रस) सुबह में पीना जाइज़ है, लेकिन धुप पड़ने के बाद उस में झाग-फिन नशा पैदा हो जाता है इसलिए धुप पड़ने के बाद पीने से नशा पैदा न हुवा हो तो भी बचना चाहिए, कियूं के लोगों के बदगुमान होने का और खुद नशा वाला भी पीने में मुब्तला होने का अंदेशा-दर है.
अपने आप को तोहमत और खतरे की जगाह से बचने का भी हुक्म है
📗माखुज़ अज़ किताबुल फतावा ६/१६४
و الله اعلم بالصواب
🌙🗓 *इस्लामी तारीख़*
२७ रबीउल अव्वल १४४० हिजरी
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
🌍 http://aajkasawal.page.tl
🌍 http://www.aajkasawal.in
🌐Twitter:
https://goo.gl/szhij4
🌐Google+:
https://goo.gl/Hp6Z4k
🌐YouTube:
https://goo.gl/1HSJkq
🌐Telegram channel :
Https://t.me/AajKaSawalJawab
No comments:
Post a Comment