Wednesday, November 28, 2018

पब्जी (PUBG) गेम खेलना

*पब्जी (PUBG) गेम खेलना*

⭕आज का सवाल नंबर १५६०⭕

पब्जी (PUBG) गेम खेलना कैसा है?

🔵जवाब🔵

حامدا و مصلیا و مسلما

पब्जी (PUBG) गेम में नीचे दी गई खराबी पाई जाती है।

१।
इस गेम की ऐसी लत- नशा होता है के आदमी गेम खेलते हुवे सर उठाकर नहीं देखते के कोन आया है, और इसे धुन होती है, ये भी नहीं पता चलते के कोन क्या केह रहा है, क्यूँ के कान में हेंड फ्री एयर फोन भी लगा होता है।

२।
नमाज़ का क़ज़ा कर देना।

३।
गफलत की हद ये हो चुकी है के दिन तो दिन, रात को भी इस में मशगुल रेहना, और घंटों तक लगातार खेलते रेहना, जिस की वजह से बाज़ मर्तबा रात भर न सोना।

४।
पब्जी (PUBG) गेम में जिस से लड़ाई होती है बाज़ मर्तबा उन में अक्सर आदमी आधे नंगे कर दिए जाते है उन के सतर को देखना।

६।
रात दिन जीतने की धुन और फ़िक्र सवार हो जाना, जिस की वजह से पढाई में, दीनी या दुनयवी काम में दिल न लगना।
    
७।
बच्चों का स्कूल मद्रसह, और बडों में दुकान वालों का दुकान से, नौकरीवाले का नोकरी से ग़ाफ़िल हो जाना, जिस की वजह से देर से ड्यूटी अंजाम देना या डयूटी पर ही न जाना।

८।
माँबाप, बीवी बच्चों और भाई बहन वगैरह के हुक़ूक़ में कोताही करना उन का कोई काम न करना।

९।
पब्जी (PUBG) गेम खेलने के दौरान कोई उन से बात करना चाहे या काम सुपुर्द करे तो इन्तिहाई ग़ुस्से होना और मिजाज़ चिडचिडा हो जाना।

१०।
इन नुक़सानात की वजह से कोई उन का मोबाइल लेना चाहे तो उस को दुश्मन समझना और बाज़ मर्तबा उन पर हमला कर देना,
दिल्ही के वसंत कुंज इलाके में १९ साल के एक लड़के ने अपने माबाप और बहन को जो इस पब्जी (PUBG) गेम से बार बार उसको रोकते थे उन्हें क़त्ल कर दिया।

११।
उस गेम खेलनेवालों का दिमाग़ी तवाज़ुन ख़त्म हो जाना और दिमाग़ी मरीज़ मानसिक बीमार हो जाना।

१२।
इस की वजह से रिश्ते टूटना, अभी तक एक रिपोर्ट के मुताबिक़  २०० तलाक़ पब्जी (PUBG) गेम की वजह से हो चुकी है।

👆🏻
इन वुजुहात की बुन्याद पर ये पब्जी (PUBG) गेम जो सेकड़ों गुनाह कै असबाब बनता है खेलना जाइज़ नहीं।  *माँ बाप और ज़िम्मेदारों को चाहिए के अपनी अवलाद और मातहतों, अपने अंदर के लोगों को उमूमन तमाम गेमों से और ख़ुसूसन इस गेम से दूर रखे।*

و الله اعلم بالصواب

🌙🗓 *इस्लामी तारीख़*
१९ रबीउल अव्वल १४४० हिजरी

✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.

📲💻
🌍 http://aajkasawal.page.tl
🌍 http://www.aajkasawal.in

🌐Twitter:
https://goo.gl/szhij4
🌐Google+:
https://goo.gl/Hp6Z4k
🌐YouTube:
https://goo.gl/1HSJkq
🌐Telegram channel :
Https://t.me/AajKaSawalJawab

No comments:

Post a Comment

AETIKAF KE MAKRUHAAT

*AETIKAF KE MAKRUHAAT* ⭕AAJ KA SAWAL NO.2101⭕ Aetikaaf kin cheezon se makrooh hota hai?  🔵JAWAB🔵 Aetikaf niche dee hui baton se makrooh ho...