Tuesday, January 15, 2019

वेसिलीन लगाने के बाद वुज़ू

*वेसिलीन लगाने के बाद वुज़ू*

⭕आज का सवाल नंबर १६०७⭕

सर्दी के मौसम में जिस्म के अअज़ा पर वेसिलीन लगता है, वुज़ू में पानी से धोने के बाद चिकना पन बाक़ी रह जाता है, चिकनाहट को साबुन से न धोया जाये तो वुज़ू होगा या नहीं ?

🔵जवाब🔵

حامدا و مصلیا و مسلما

पूछी हुयी सूरत में वेसिलीन की तेल (आयल) जैसी चिकनाहट का साबुन से निकालना ज़रूरी नहीं है,

चिकनापन बाक़ी रहने के बावजूद वुज़ू सहीह है.

📗आलमगीरी जिल्द १/सफा ५ से माखूज़.

و الله اعلم بالصواب

🌙🗓 *इस्लामी तारीख़*
०६ जुमाद अल उला १४४० हिजरी

✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.

📲💻
🌍 https://aajkasawal.in/वेसिलीन-लगाने-के-बाद-वुज़ू/

🌍 http://aajkasawal.page.tl
🌐Twitter:
https://goo.gl/szhij4
🌐Google+:
https://goo.gl/Hp6Z4k
🌐YouTube:
https://goo.gl/1HSJkq
🌐Telegram channel :
Https://t.me/AajKaSawalJawab

No comments:

Post a Comment

AETIKAF KE MAKRUHAAT

*AETIKAF KE MAKRUHAAT* ⭕AAJ KA SAWAL NO.2101⭕ Aetikaaf kin cheezon se makrooh hota hai?  🔵JAWAB🔵 Aetikaf niche dee hui baton se makrooh ho...