*वली की इजाज़त के बगैर निकाह*
⭕आज का सवाल नंबर १५९६⭕
अगर नेक बालिग़ लड़की ने बदमाश लड़के से
या मुसलमान बालिग़ लड़की ने नव मुस्लिम लड़के से, अपने वली की इजाज़त के बगैर अपनी मर्ज़ी से इस तरह गैर कुफु-गैर बराबरी में निकाह किया तो क्या निकाह सहीह हो गया ?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
मुफ्ता बिहि क़ौल (वह क़ौल जिस पर फ़तवा दिया गया है) ये है के ऐसा निकाह सहीह नहीं होगा,
हां, वली राज़ी हो जाये या उस का कोई वली ही न हो तो निकाह सहीह हो जाएगा।
📗फतावा महमूदिया ११/६१५
बा हवाला शमी ३/८४,९४ म
و الله اعلم بالصواب
🌙🗓 *इस्लामी तारीख़*
२५ रबी उल आखर १४४० हिजरी
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
🌍 http://www.aajkasawal.in
🌍 http://aajkasawal.page.tl
🌐Twitter:
https://goo.gl/szhij4
🌐Google+:
https://goo.gl/Hp6Z4k
🌐YouTube:
https://goo.gl/1HSJkq
🌐Telegram channel :
Https://t.me/AajKaSawalJawab
No comments:
Post a Comment