*ज़कात किन किन लोगों को दे सकते है ?*
🔴आज का सवाल नंबर २०८०🔴
ज़कात किन किन लोगों को दे सकते है ?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
हर वह शख्स जो असली ज़रुरत यानि इस्तिअमाल की चीज़ों और क़र्ज़ः हो तो अदा करने के बाद साढ़े बावन टोला ६१२.३५ ग्राम चचांदी की क़ीमत के किसी भी क़िस्म के माल का मालिक न हो. तो वह ज़कात ले सकता है.
अगरचे तंदुरस्त हो और कमाता भी हो. अगर किसी के पास ज़रुरत से ज़ायद माल यानि ३ जोड़ी से ज़ायद कपड़े दो जोड़ी से ज़ायद चप्पल, शो कॅश के बर्तन हो, न जाइज़ खेल की चीज़ें, ज़रुरत से ज़ायद प्लाट वगैर ईस्तिमाल में न आने वाली चीज़ें हो, इन में से एक या बाज़ चीज़ों की क़ीमत साढ़े बावन टोला ६१२.५५ ग्राम चांदी को पहुंच जाये तो ये शख्स ज़कात नहीं ले सकता.
अगरचे बे-रोज़गार हो, ऐसी औरत जो बेवा हो.
*निचे लिखे हुवे हज़रात को ज़कात दे सकते है.*
१. हक़ीक़ी माँ शरीक बाप शरीक दूध शरीक भाई-बहन और इन की अवलाद
२. अपने चाचा फूफी और इन की अवलाद.
३.अपने मामू खाला और इन की अवलाद
४. अपने सौतेले माँ बाप और उन की अवलाद
५. अपने खुसर-सासरे सास और उन की अवलाद
६. मालदार अवलाद के वालिदैन जो के मुस्तहिके ज़कात हो
७. मालदार की बालिग अवलाद जो के मुस्तहिके ज़कात हो
८. मालदार की बीवी जो के मुस्तहिके ज़कात हो
९. मालदार बीवी का शोहर जो के मुस्तहिके ज़कात हो
१०. अपने दामाद बहु
११. शागिर्द का उस्ताज़ को और उस्ताज़ का शागिर्द को
१२. शोहर अपनी बीवी की ऐसी अवलाद को देना जो उस के अगले शोहर से हो
१३. बीवी का अपने शोहर की ऐसी अवलाद को देना जो उस की पहली बीवी से हो
१४. मुसाफिर को जब के सफर में उस के पास माल न हो (इस ज़माने में एटीएम का कार्ड और उस से निकलने की क़ुदरत न हो) अगरचे उस के पास घर पर निसाब के बक़द्र मॉल हो.
१५. ना बालिग मुहताज जब के उस का बाप साहिबे निसाब न हो लेकिन माँ साहिबे निसाब हो
१७. किसी की १० (दस हज़ार) की आमदनी है लेकिन खर्च १२ (बारह हज़ार) का है अगरचे जाती मकान और गाड़ी भी हो
१८. जिस शख्स की आमदनी काफी है लेकिन मक़रूज़ हो क़र्ज़ किसी तरह अदा न कर सकता हो.
ये तमाम हज़रात मुस्तहिके ज़कात हो तो इन को ज़कात दी जा सकती है और उन को ये भी बतलाना ज़रूरी नहीं के ये ज़कात है. दिल में निय्यत करना काफी है.
📕एहसनुल फतवा ४/२५४
मसाइले ज़कात (रफत) सफा २८४, २८५
و الله اعلم بالصواب
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
http://www.aajkasawal.page.tl
No comments:
Post a Comment